NEET UG Result 2023:छात्रों का इंतजार खत्म, NTA ने जारी किया NEET UG का रिजल्ट

NTA NEET UG RESULT

NTA NEET UG RESULT

NEET UG Result Declared 2023: नीट यूजी में शामिल छात्रों का इंतजार खत्म हुआ।कल रात 13 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल साइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं। नीट यूजी परिणामों की घोषणा मंगलवार देर रात को की गई थी।

यह भी पढ़ें:JEE Advance 2023: राज्य सरकार की कोचिंग लाई रंग, 17 आदिवासी छात्रों ने JEE एडवांस किया क्वालीफाई

7 मई को हुई थी परीक्षा

बता दें इल साल नीट यूजी में 2087462 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि परीक्षा में 2038596 उम्मीदवार शामिल हुए। देश-विदेश में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। भारत में कुल 499 शहरों में करीब 4097 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई। वहीं देश के बाहर 14 शहरों में एग्जाम हुए। इन सभी जगहों पर परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित किया गया था।इसके साथ ही मणिपुर के छात्रों के लिए परीक्षा 6 जून,2023 को कराई गई। मणिपुर में हिंसा की वजह से 7 मई को परीक्षा नहीं हुई थी। इसके लिए 8753 छात्रों की परीक्षा 6 जून को 11 शहरों में आयोजित किया गया।

2 छात्रों को मिले 720 अंक

इस साल 2 छात्रों ने पूर् नंबरों के साथ टॉप किया है। दोनों छात्रों ने 720 नंबर स्कोर किया है, प्रबंजन जे., तमिलनाडु से और बोरा वरून चक्रवर्थी, आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। इस वर्ष 13 ट्रांसजेंडर्स ने रजिस्टर किया था, एग्जाम में 11 छात्र शामिल हुए जिनमें से 3 ने नीट यूजी की परीक्षा क्वालीफाई किया है।

यह भी पढ़ें:CBSE Revaluation Result 2023:10वीं और 12वीं रिवैल्यूएशन रिजल्ट जारी, यहां मिलेगी सारी जानकारी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें


Exit mobile version