NEET UG Counselling 2024: आुयष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी ने आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार 28 अगस्त से आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. ये पहले चरण का रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर 2024 की दोपहर 2 बजे चक चलेंगे. वही, फिलिंग/लॉकिंग 29 अगस्त से दो सितंबर को रात 11 बजकर 55 मिनट तक ही करा सकेंगे. पहले राउंड की काउंसलिंग सीट का रिजल्ट 5 सितंबर को घोषित होगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://aaccc.gov.in/ पर जा सकता हैं और जरुरी जानकारी जुटा सकता है.
दूसरे राउंड की काउंसलिंग कब से है?
जिन उम्मीवारों को पहले राउंड की काउंसलिंग में सीट मिलती है उन्हें 6 सितंबर से लेकर 11 सितंबर के बीच जानकारी कॉलेज को देनी होगी.आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए तीन राउंड होंगे. पहले राउंड की काउंसलिंग होने के बाद दूसरे राउंड की काउंसलिंग 18 सितंबर से शुरु होगी.
आयुष नीट यूजी में किन लोगों का एडमिशन होता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आयुष नीट यूजी में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं सर्जरी , होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी , यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी , बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा, बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी जैसे कोर्स के लिए एडमिशन होते हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।