NVS Result 2022: नवोदय विद्यालय समिति ने जारी किया टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

NVS Result 2022: नवोदय विद्यालय समिति ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर पद के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। एनवीएस ने TGT PGT Teacher भर्ती परीक्षा को अपने आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किया है। जो उम्मीदवार 29 नवंबर 2022 को एनवीएस द्वारा आयोजित टीजीटी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1616 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनमें पीजीटी के कुल 397 पद और टीजीटी के 1026 कुल पद हैं। वहीं प्रिंसिपल के 12 पद और शिक्षकों की विविध श्रेणी के 181 पद शामिल है। नवोदय विद्यालय का रिजल्ट अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों के शिक्षकों के लिए जारी किया गया है।

13 फरवरी 2023 से इंटरव्यू

गौरतलब है कि सेलेक्टेड उम्मीदवार की लिस्ट नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। टीजीटी लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को अब अगला चरण साक्षात्कार देना होगा। बताया जा रहा है कि सेलेक्टेड उम्मीदवार के लिए समिति द्वारा 13 फरवरी 2023 से इंटरव्यू आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एनवीएस टीजीटी साक्षात्कार कॉल लेटर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार के रजिस्ट्रर्ड ई-मेल पर भेजे जाएंगे। इसके साथ ही समिति उम्मीदवारों के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू कॉल लेटर का लिंक उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ें: SSC JE Result 2022: एसएससी JE पेपर I का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से एक क्लिक में करें चेक

ऐसे कर सकते हैं चेक

वहीं, यदि किसी उम्मीदवार को साक्षात्कार कॉल लेटर नहीं मिलता है तो वह समिति के द्वारा जारी की गई फोन नंबर 0120-2405969-73 पर संपर्क कर सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एनवीएस परिणाम पीडीएफ में पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, साक्षात्कार की तिथि और रिपोर्टिंग समय शामिल है। चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – navodaya.gov.in

ये भी पढ़ें: Abhyuday Free Coaching की कक्षाओं को अंग्रेजी भाषा में चलाने की उठी मांग, कॉलेज प्रशासन ने विभाग को लिखी चिठ्ठी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version