Karnataka SSLC Result 2023: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (Karnataka SSLC) ने 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में 83.89 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है। इससे पहले 2022 में कर्नाटक बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 19 मई को घोषित किया था।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं। वेबसाइट पर जाकर Announcements के लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें Karnataka SSLC 10th Result 2023 पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। यहां पर रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करें और उसे सबमिट कर दें। थोड़ी देरी में आपकी मार्कशीट आपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी। अब इस मार्कशीट को यहां से डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
बता दें कि इस बार 10वीं की परीणआम 83.89 प्रतिशत आया हैं। कुल 8,35,102 छात्रों ने ये परीक्षा दी थी, जिनमें से 7,00,619 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने 87.87% के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कों का पास प्रतिशत 80.08 प्रतिशत रहा है। इस साल कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में चार छात्रों ने 625 अंक हासिल किए हैं। बोर्ड ने 31 मार्च से 15 अप्रैल, 2023 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी। वहीं, कर्नाटक कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हुई थी.
ये भी पढे़ं: Bihar University स्नातक के दूसरे पार्ट के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।