Jamia Board 12th Result 2023: शनिवार को जामिया इस्लामिया की ओर से साइंस और कॉमर्स टीम के लिए बारहवीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो स्टूडेंट्स जामिया मिलिया इस्लामिया कक्षा के एग्जाम में उपस्थित हुए थे वह अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जेएमआई ने एक बयान में कहा कि तीनों स्ट्रीम में मूल्यांकन किए गए कुल छात्रों में से 51.49 प्रतिशत लड़कियां और 48.51 प्रतिशत लड़के थे। इसी के साथ यह भी बताया गया कि, साइंस स्ट्रीम में कुल 66.17%, आर्ट्स में 78.35% ओर कॉमर्स स्ट्रीम में 65.48% छात्र पास में हुए हैं।
साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
वही अगर अलग-अलग स्ट्रीम के टॉपर्स की बात की जाए तो साइंस स्ट्रीम में सानिया परिवार ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। वहीं अतिशन अली ने 93.2 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा में दूसरा स्थान पाया है। वहीं अदीब अली ने 9 3% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स
अगर आर्ट्स स्ट्रीम की बात की जाए तो आर्ट्स स्ट्रीम में अक्सा अकदाश ने 95.58 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं फिजा बानो ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है और हनीफा फिरदोष ने 95 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
कॉमर्स स्ट्रीम में मोहम्मद अनुमान ने 93.4 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। वहीं सफिया नूर ने 19.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और रिजा खान ने 90% अंक के साथ परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है।
वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने दी बधाई
इसी कड़ी में जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ उन्होंने ऐसी उम्मीद जताई है कि, वह राष्ट्रीय निर्माण में सार्थक योगदान देंगे और संस्था का नाम रोशन करेंगे। इसी के साथ जामिया के वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कहा कि, जो लोग कुछ नंबरों से टॉप स्थान हासिल करने से चूक गए उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और जीवन में आगे की प्रतियोगिताओं व चुनौतियों के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।