ICSI CS Professional Toppers List: इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया 2022 का रिजल्ट 25 फरवरी 2023 को आउट हो चुका है। CS प्रोफेशनल के रिजल्ट के साथ-साथ ICSI ने CS के प्रोफेशनल टॉपर लिस्ट और मेरिट लिस्ट के बारे में भी जानकारी दे दी है। इसे ICSI की ऑफिशियल साइट पर देखा जा सकता है। रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किए गए। ICSI ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार चिराग अग्रवाल ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के रिजल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वो साल 2022 के टॉपर बन गए हैं। वहीं एस स्वाति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
ये हैं 10 ICSI CS Professional Toppers
ICSI द्वारा जारी की गई टॉपर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर चिराग अग्रवाल तो दूसरे स्थान पर एस स्वाति रहीं। तीसरे स्थान पर रिया भगचंदनी, चौथे स्थान पर रिया अनमोल अजय जैन, पांचवें स्थान पर अपर्णा मुकेश अग्रवाल, छठे स्थान पर सारन्या, सातवें स्थान पर अमन कुमार कर्ण, आठवें नंबर पर मानव शिंगारी, नौवें स्थान पर हरीश कुमार पुखराज चौधरी और दसवें स्थान पर चांदनी डालमिया रहीं।
- चिराग अग्रवाल
- एस स्वाति
- रिया भगचंदनी
- अनमोल अजय जैन
- अपर्णा मुकेश अग्रवाल
- सारन्या T V
- अमन कुमार कर्ण
- मानव शिंगारी
- उन्मय रबब ओरुबा
- हरीश कुमार पुखराज चौधरी
कैसे रिजल्ट करें चेक
अगर आपने भी एग्जाम दिया है और आप अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो आप icsi.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप icsi.edu पर जाएं और फिर वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने का लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा जहां आपको कुछ जरूरी डिटेल्स फिल करनी होंगी। डिटेल्स डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। सबमिट करते ही रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।