IBPS SO Prelims Result 2022: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स स्कोर कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

IBPS SO Prelims Result 2022: एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरुरी ख़बर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स स्कोर कार्ड (IBPS SO Prelims Score Card 2023) को जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2022 को किया गया था। जो अभ्यर्थी आईबीपीएस की स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक बेवसाइट के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थी को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन के आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर स्कोर कार्ड चेक कर लें।

जानने योग्य बातें

आपको बता दें कि स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट को 24 जनवरी से 29 जनवरी, 2023 तक आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं। इसके बाद यह सुविधा बहाल नहीं होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तारीख से पहले अपना परीक्षा परिणाम बेवसाइट से डाउनलोड कर लें। स्कोर कार्ड को चेक करने के लिए, अभ्यर्थी नीचे दिए गए इन सरल स्टेप का पालन कर सकते हैं। मालूम हो कि यह रिजल्ट प्रारंभिक परीक्षा की है। जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया है, वही अभ्यर्थी आगे की मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य परीक्षा 29 जनवरी, 2023 को आयोजित होने की उम्मीद है। इसके लिए प्रवेश पत्र 19 जनवरी, 2023 को जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें: MA or B.Ed: इस फिल्ड में बनाना चाहते हैं सफल करियर तो जान लें B.ED और MA से जुड़े इन सवालों के जवाब

ऐसे करें चेक

ये भी पढ़ें: NTA JEE Session 1 Main 2023: कौन दे सकता है जेईई मेन री-एग्जाम, किसके सामने मुश्क‍िल? यहां पढ़ें- ऐसे कई सवालों के जवाब

Exit mobile version