HTET 2022: हरियाणा TET परीक्षा के उम्मीदवार चेक करें आंसर-की, प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए देना होगा भारी शुल्क

HTET 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए एक खबर सामने आई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी की है। बोर्ड द्वारा एचटीईटी 2022 के तीनों लेवल यानी पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के लिए आंसर-की कल रविवार 4 दिसंबर को जारी की गई। तीनों स्तरों की आंसर-की जारी करने के साथ ही उम्मीदवार अपनी आपत्तियों को भी बता सकते हैं।

आंसर-की पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

उम्मीदवारों को बीएसईबी द्वारा जारी ड्राफ्ट आंसर-की पर आपत्ति है तो वे इसे बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करके दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए बीएससीएच ने 5 से 7 दिसंबर शाम 5 बजे तक की अवधि निर्धारित की है। इसके लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराते समय 1000 रुपए प्रति प्रश्न की दर से शुल्क देना होगा। जिसे ऑनलाइन मोड में ही भरा जाएगा।

वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं आंसर-की

हरियाणा बोर्ड निर्धारित तारीख और शुल्क के साथ उम्मीदवारों से प्राप्त हुई आपत्तियों की संबंधित विषय विशेषज्ञों से समीक्षा होगी और उसके बाद संशोधित की हुई आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद बीएसईएच हरियाणा टीईटी रिजल्ट 2022 की भी घोषणा की जाएगी। यदि आप तीनों लेवल की आंसर-की डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर कैंडीडेट्स होम पेज पर जाकर उपलब्ध आंसर-की के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read- Best Nanny College: मेडिकल से भी महंगा है बच्चे खिलाने का ये कोर्स, पैकेज जानकर उड़ जाएंगे होश

बता दें कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड BSEH की ओर से एचटीईटी परीक्षा का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को किया गया था। जिसमें लेवल 1, 2 और 3 की परीक्षाएं हुई। अब जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आंसर-की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Also Read- SSC Admit Card 2022: एसएससी ने जारी किया साइंटिफिक असिस्टेंट का एडमिट कार्ड, यहां जानिए डाउनलोड करने का तरीका

Exit mobile version