Haryana SSC Releases CET Result 2022: एचएसएससी द्वारा हरियाणा सीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा कर कर दी गई है। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा से 7.5 लाख उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है कि आयोग द्वारा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा मंगलवार, 10 जनवरी 2023 को की गई। उम्मीदवार परीक्षा परिणाम देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर उम्मीदवार जाकर अपना रिजल्ट दे सकते हैं – hsscrec22.samarth.ac.in या hssc.gov.in
प्रोविजनल आंसर-की और ओएमआर शीट
मालूम हो कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग (ग्रुप सी) के 42 हजार से अधिक पदों पर की जाने वाली भर्तियों के लिए एक ही प्रारंभिक चरण के तौर पर आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवंबर 2022 के दिन प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। आज इस परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। उम्मीदवारों को बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सीईटी परीक्षा 2022 की प्रोविजनल आंसर-की पूर्व में ही जारी की गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की और ओएमआर शीट 08 दिसंबर को ही आयोग द्वारा जारी किया गया था। इसके बाद उम्मीदवार से इन पर आपत्ति और उनके फीडबैक के लिए 12 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया था। बहरहाल, लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी यह है कि परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी परीक्षा परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ऐसे चेक करें रिजल्ट
जो उम्मीदवार हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि सीईटी 2022 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद पेज पर उम्मीदवारों को हरियाणा सीईटी रिजल्ट 2022 का लिंक दिखेगा। इस पर क्लिक करना करें। इससे परिणाम से सम्बन्धित आयोग द्वारा जारी नोटिस ओपेन होगा, जिसमें एचएसएससी सीईटी 2023 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करके उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर जा सकते हैं और फिर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म-तिथि के विवरणों को भरकर लॉग-इन कर पाएंगे। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकेंगे और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।