Haryana Board Class 10th 12th Result 2023: हरियाणा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। संभावनाएं जताई जा रही है कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा जल्द ही Board 10th, 12th Result 2023 को घोषित करेगा। बोर्ड अधिकारी रिजल्ट जारी होने की तारीखों का जल्द ही ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड के रिजल्ट (Result) की तारीखों की घोषणा इसी सप्ताह की जा सकती है। वहीं, Haryana Board 10th, 12th Result 2023 अप्रैल के आखिर में या फिर मई में जारी होने की संभावना है।
Haryana Board Class 10th 12th Result ऐसे कर पाएंगे चेक
हालांकि, इस बाबत Board of School Education Haryana द्वारा कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। मालूम हो कि रिजल्ट को लेकर अभी तक बोर्ड द्वारा कोई ऑफिशियल सूचना रिलीज नहीं की गई है। इसलिए छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे Haryana Board की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करके अपना Exam परिणाम चेक कर सकेंगे।
पिछले साल 12वीं परीक्षा का ऐसा रहा था रिजल्ट
इसके अलावा हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट छात्र-छात्राओं द्वारा डिजिलॉकर और एसएमएस के जरिए भी चेक कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 2,63,409 छात्र शामिल हुए थे। जानकारों की मानें तो रिजल्ट घोषित करने के साथ HBSE द्वारा छात्रों के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 2022 में, कक्षा 12 हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में कुल 2,45,685 छात्र शामिल हुए थे। वहीं, इस साल की परिणाम को मुताबिक 87.08% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।