Government job result:पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने पटवारी समेत कई पदों के लिए रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी कर दी है।सेट- A,B,C,D सभी के लिए आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट sssb.punjab.gov.in पर देख सकते हैं। एसएसएसबी ने पटवारी, असिस्टेंट, कैटालॉगर, असिस्टेंट ट्रेचर, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, पुक बाइंडर, फील्ड आर्टिस्ट जैसे पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। ये परीक्षाएं 14 मई 2023 को हुई थी। और जून 2023 में इनका रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
छत्तीसगढ़ एसआई रिजल्ट
पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ ने CG पुलिस SI मेंस की परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। सूबेदार, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक(अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक(रेडियो),उप निरीक्षक(कंप्यूटर) के लिए लिखीत परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं। नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देखें। बता दें इन परीक्षाओं का आयोजन व्यापम ने किया था। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर देख सकते हैं।
शारीरिक दक्षता टेस्ट
पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के माधय्म से व्यापम द्वारा सूबेदार, उपनिरीक्षक सवंर्ग, प्लाटून कमांडर पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 26, 27 एवं 29 मई 2023 को किया गया था। इन परीक्षाओं के लिए मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइ vyapam.cgstate.gov.in पर 5 जून जारी कर दी गई थी।
जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हुए हैं उनका अब शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट का आयोजन 18 जुलाई, 2023 से रायपुर में आयोजित की जाएगी।फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 5 जुलाई 2023 को पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।