SEED 2023 Result: सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन का परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

SEED 2023 Result: सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (Symbiosis Entrance Exam for Design) के नतीजे का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन के आधिकारिक वेबसाइट sid.edu.in पर BDSE ID और Password के माध्यम से स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा परिणाम बुधवार यानी 23 फरवरी को जारी किया गया है। मालूम हो कि इंस्टिट्यूट द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी को किया था। SEED 2023 परीक्षा से जुड़े अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार Symbiosis Institute of Design के आधिकारिक बेवसाइट पर नजर बनाए रखें।

सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन

इंस्टिट्यूट द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, SEED 2023 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को अब पोर्टफोलियो रिव्यू और पर्सनल इंट्रक्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पीआरपीआई के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्‍ट 27 जनवरी को सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा जारी किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार पर्सनल इंट्रक्शन के लिए स्लॉट बुकिंग 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक कर सकेंगे। बताया गया है कि पीआरपीआई के लिए प्रवेश पत्र इंस्टिट्यूट के आधिकारिक वेबसाइट sid.edu.in पर 03 अप्रैल से 20 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन (Symbiosis Institute of Design) के आधिकारिक बेवसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: UPTET Notification 2023 in Hindi: यूपी टीचर एलिजिबिलिटी 2023, जानिए कब आएगा फॉर्म, कब होगी परीक्षा

जानने योग्य बातें

गौरतलब है कि सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा हर साल सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (Symbiosis Entrance Exam for Design) की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती रही हैं। इस प्रवेश परीक्षा का प्रमुख उद्देश्य इंस्टिट्यूट में बीडीएस कार्यक्रम के लिए छात्रों को प्रवेश देना है।

ये भी पढ़ें: UPSC Coaching: कोचिंग संस्थानों को नई तकनीक से मिल रहे परिणाम, हर साल कई छात्र होते हैं सफल

ऐसे करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें: Career News: कक्षा 12वीं के बाद लें BCA में एडमिशन, ये हैं दिल्ली के बेस्ट कॉलेज, देखें लिस्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version