IIT Kanpur Releases GATE 2023 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परीक्षा परिणाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को गेट आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए पता ये है – gate.iitk.ac.in.
परीक्षा परिणाम के साथ आंसर-की देखने के लिए वेबसाइट पर करें विजिट
गौरतलब है कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने के 4, 5, 11 और 12 फरवरी के दिन किया गया था। इसकी रिस्पांस शीट को 15 फरवरी 2023 को जारी किया गया था। वहीं, इसके बाद परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 21 फरवरी 2023 को परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। जिन पर किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज करने के लिए संस्थान ने उम्मीदवारों को 22 फरवरी 2023 से लेकर 25 फरवरी 2023 तक का समय दिया था। आज परीक्षा के नीतजे को जारी किया गया है। इसके साथ ही आंसर-की भी रिलीज की गई है।
देश के इन संस्थानों में किया गया था परीक्षा का आयोजन
मालूम हो कि देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के अलावा मद्रास, बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर और रुड़की स्थित आईआईटी में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। एग्जाम के नतीजे संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे गेट आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।