CGBSE Result 2023: 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट हुआ जारी, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

CGBSE 10th & 12th Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवार को सीजीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट देखना है, तो वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल राज्य में 10वीं क्लास के राहुल यादव ने टॉप किया और वहीं 12वीं में विधि नाम की छात्रा ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है। इस बार का 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा, जबकि 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा।

ये भी पढ़ें: TN 12th Result 2023 Topper: 12वीं बोर्ड परीक्षा में बढ़ई की बेटी ने किया कमाल, सभी विषयों में हासिल किए 100 अंक, ऐसे रचा इतिहास

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बधाई

राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बच्चों को दी बधाई। मुख्यमंत्री ने लिखा कि “बच्चों को खूब बधाई. इसी प्रकार आगे बढ़ते रहें. जिनको अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे अपनी कमियों को देखें, सुधार करें, सफलता अवश्य मिलेगी”. सीएम ने आगे लिखा कि “स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल! बताते हुए संतोष है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। अभी तो यह शुरुआत है…”। आपको बताते चलें कि वहीं इस रिजल्ट के 10वीं क्लास के टॉपरों में से 3 स्टूडेट्स स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।

रिजल्ट में टॉप पर छाईं लड़कियां

छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में 12वीं कक्षा की टॉप 10 में 6 लड़कियों ने बाजी मारी, वहीं 10वी में टॉप 10 में से 5 लड़कियों ने बाजी मारी है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम 6 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिया था। इस रिजल्ट को शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम ने मंडल के सभागार से जारी किया। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE की 10वीं क्लास की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 के बीच चली थीं। वहीं 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित करवाई गईं थीं।

ये भी पढ़ें: SSC GD Result 2023: पैरामिलिट्री फोर्सेस की मार्क्स शीट जारी, यहां से करें डाउनलोड

Exit mobile version