CTET Marksheets From DigiLocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। दरअसल, इस परीक्षा से संबंधित मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे किया जा सकता है, इसको लेकर संशय बरकरार था। अब इसको लेकर CBSE ने बड़ी जानकारी साक्षा की है। इसके मुताबिक अभ्यर्थी इन एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे। इस बारे में Central Board of Secondary Education ने अहम बातें कही है। सीबीएसई ने कहा है कि ने ग्रीन रेवोल्यूशन के तहत कदम बढ़ाते हुए, कागज की मार्कशीट और सर्टिफिकेट देने की जगह डिजिटल डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहे हैं।
यहां से डाउनलोड करें सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा कि बीते रविवार को हुई CTET अगस्त परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों के लिए डिजीलॉकर खाते बनाए जाएंगे और उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉगिन विवरण के बारे में सूचित किया जाएगा। CBSE CTET 2023 Result के जारी होने के बाद मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी डिजिलॉकर की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और एप्लीकेशन पर चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थियों को इन वेबसाइट– digilocker.gov.in पर जाना होगा। मालूम हो कि एप्लीकेशन एंड्रॉएड और आईओएस दोनों तरह की डिवाइस के लिए पहले से कार्यरत है।
सिक्योरिटी के लिए ये है इंतजाम
जानकारी हो कि रिजल्ट संबंधित प्रकाशन के लिए बोर्ड द्वारा सुरक्षा उद्देश्यों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके संबंध में सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड मार्कशीट्स और प्रमाणपत्रों पर एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड शामिल करेगा, जिसे इन दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए डिजिलॉकर ऐप में जाकर स्कैन किया जा सकता है। इसके बाद, बोर्ड परीक्षा वेबसाइट ctet.nic.in पर दोनों पेपरों की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा। इससे डॉक्यूमेंट्स को सत्यापित करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही कागजात भी सुरक्षित रहेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।