BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी ख़बर है। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि इसके कयास बीते कुछ दिनों से लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर मीडिया में खबरें भी आई है। लेकिन बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ा किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी बोर्ड के द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अन्य जानकारी के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
जल्द आ सकता है इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट
सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बिहार बोर्ड कक्षा 12 वीं एग्जाम में शामिल हुए छात्रों का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह में बोर्ड द्वारा घोषित किया जा सकता है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in को सेव कर लें। क्योंकि इसी वेबसाइट पर रिजल्ट के आने की संभावना है। मालूम हो कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने रोल क्रमांक की सहायता से इन वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष बिहार बोर्ड ने 01 मार्च को ही परीक्षा परिणाम ( Exam Result) की घोषणा की थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष के भी बोर्ड परिणाम मार्च महीने के पहले सप्ताह में आ सकते हैं।
रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए बोर्ड के पोर्टल पर करें विजिट
बहरहाल, संभावनाएं जताई जा रही है कि बिहार बोर्ड जल्द ही इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किए जाएंगे। वहीं, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (Bihar Board Intermediate) के छात्र-छात्राएं को सलाह दी जाती है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट को लेकर अब तक किसी भी प्रकार का कोई डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, इसलिए अभ्यर्थी रिजल्ट से संबंधित अन्य जानकारी के लिए बिहार बोर्ड के पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट समय के साथ मिल सके।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।