Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है। इसको लेकर अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बिहार एजुकेशन बोर्ड द्वारा बहुत जल्द जारी किया जाएगा। इसे लेकर बोर्ड द्वारा जोरदार तैयारी चल रही है। दरअसल, बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी हैं, जिसके बाद छात्र महीनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, सूत्रों की मानें तो परीक्षा की कॉपियों का मूल्याकंन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियां 12 मार्च तक चेक की जाएगी। वहीं, 12वीं क्लास की कॉपियों को लेकर अच्छी ख़बर यह है कि इन परीक्षा की कॉपियों को 5 मार्च तक चेक कर लिया गया था। ऐसे में अब बोर्ड द्वारा घोषित किए जाने वाले परीक्षा परिणाम का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है।
Bihar Board Class 12 Result को 16 मार्च तक जारी किए जाने की संभावना
मालूम हो कि पिछले साल यानी 2022 में बिहार बोर्ड द्वारा 12 वीं का फाइनल रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया गया था। जानकारों की मानें तो इस साल भी बोर्ड द्वारा इस तिथि के आसपास परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं। हालांकि Bihar Board Class 12 Result से संबंधित बोर्ड द्वारा किसी भी प्रकार की अग्रेतर आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। अगर बोर्ड द्वारा 16 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाता है तो यह रिकॉर्ड ब्रेक हो जाएगा।
BSEB 2023 Result को लेकर बोर्ड अध्यक्ष ने दी ये अहम जानकारी
BSEB 2023 Result आधिकारिक तौर पर BSEB यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे, लेकिन डायरेक्ट लिंक व परीक्षा परिणाम से संबंधित अन्य जानकारी के लिए छात्रों व उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे इस पेज पर बने रहें। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक खबर आई थी जिसमें कहा गया था कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि Bihar Board class 12 result और Bihar Board class 10 result को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.com के जरिए देखा जा सकेगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।