BSEB Bihar Board 12th Result 2023: जारी होने वाला है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ये है अपडेट

BSEB Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की परीक्षा दे चुके छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद की जा रही थी कि मार्च के पहले सप्ताह में बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। लेकिन, अब तक बोर्ड द्वारा रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। इस सबके बीच बड़ी ख़बर सामने आई है कि बिहार एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर बिहार बोर्ड द्वारा कोई घोषणा नहीं की है। बता दें पिछले साल यानी 2022 में बिहार बोर्ड द्वारा 12 वीं का फाइनल रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया गया था। जानकारों की मानें तो इस महीने में बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

मार्च महीने में जारी किया सकता है रिजल्ट

Bihar Secondary Examination Board द्वारा ये नतीजे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। मालूम हो कि रिजल्ट की घोषणा के लिए
BSEB द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाता है। इस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम से संबंधित डेटा जैसे-पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा की जाती है। इसके बाद बोर्ड द्वारा छात्रों के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोर चेक करने का सीधा लिंक साझा किया जाता है।

ये भी पढ़ें: NHM UP Specialist Recruitment 2023: एनएचएम यूपी ने निकाली बंपर नौकरियां, 65 साल तक उम्र के लोग करें आवेदन

BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे रिजल्ट

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा प्रदेश के कक्षा 12 की बोर्ड छात्रों के लिए परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस साल, बिहार में बोर्ड इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा के लिए 13.18 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 123 केंद्रों बनाए गए थे। रिज्लट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किए जाएंगे, लेकिन डायरेक्ट लिंक व परीक्षा परिणाम से संबंधित अन्य जानकारी के लिए छात्रों व उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे इस पेज पर बने रहें।

ये भी पढ़ें: Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के UPSC किया पास, बॉलीवुड में भी है इनका खासा नाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version