Bihar Board 10th Result 2023 LIVE Updates: बड़ी खबर! जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE Updates: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। मालूम हो कि बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष द्वारा कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे। वे छात्र जो इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा यानी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर BSEB Class 10th Result 2023 को चेक कर पाएंगे।

Bihar Board 10th Result 2023 LIVE: घोषित होने वाला है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षाफल जारी किए जाने से पहले टॉपर्स सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाती है। रिजल्ट जारी होने के पहले बोर्ड द्वारा की जाने वाली यह अंतिम प्रक्रिया मालूम पड़ता है। इसके बाद मैट्रिक टॉपर्स की सूची तैयार की जाती है, जिसमें चेक किया जाता है कि सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वाले कितने परीक्षार्थी हैं। उन सभी को शीर्ष 1 में रखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीब 200 परीक्षार्थियों में सबसे ज्यादा वेरीफिकेशन के लिए सुपौल, नालंदा, औरंगाबाद- इन तीन जिलों के परीक्षार्थी को BSEB कार्यालय में बुलाया गया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड द्वारा मैट्रिक रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। बहरहाल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से Bihar Board 10th Result अब किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। Bihar Board की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, BSEB 10वीं रिजल्ट 31 मार्च से पहले घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढें: CRPF Constable Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल के 9212 पदों के लिए आज से करें आवेदन, यहां देखिए डिटेल्स

biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव

बिहार बोर्ड की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, 10वीं परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी तक किया गया था। एग्जाम में कुल 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। अब सभी छात्र बेसब्री से अपने नतीजे का इंतजर कर रहे हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com है। इसके अलावा छात्रों द्वारा बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर भी चेक किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Creative Career Options: क्रिएटिव सोच वाले इस क्षेत्र में बनाएं करियर, रोजगार के खूब मौके! जानिए पूरी डिटेल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version