Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड की तरफ से लंबे इंतजार के बाद में आज 10 वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। 10वीं का परीक्षा देने वाले छात्र इसके ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बताया जा रहा कि बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र को 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
बिहार के शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी
बिहार के शिक्षा मंत्री ने 10 वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली साल की तरह ही इस बार भी 10वीं का परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित किया गया है। आज बिहार बोर्ड ने पूरे देश में सबसे पहले परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि 10वीं में प्रथम रैंक पर टॉप करने वाले छात्र को एक लाख रुपए दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 50000 रुपए साथ ही तीसरा स्थान लाने वाले छात्र को भी 50000 रुपए प्रदान किया जाएगा। वहीं इन सभी छात्रों को एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर भी प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही चौथा और पांचवा स्थान लाने वाले छात्रों को 15 हज़ार रुपए प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित
यहां जानिए कितने छात्र हुए फेल
बिहार बोर्ड मैट्रिक का नतीजा आने के बाद बताया गया है कि 16 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दिया था। जिसमें से 13 लाख छात्र ही केवल पास हुए हैं जबकि 3 लाख से अधिक छात्र फेल हुए हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।