BHU UG Admission 2023: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की है। जिन अभ्यर्थियों ने यूनिवर्सिटी के इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर विजिट कर सकते हैं। मालूम हो कि इसके अलावा कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी है, जिसे जानना अभ्यर्थियों के अति आवश्यक है। पहली बात तो ये है कि जिन अभ्यर्थियों का बीएचयू एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम है वे 14 अगस्त 2023 तक फीस का भुगतान कर दें। ध्यान रहे कि दाखिला सुरक्षित करने के लिए फीस जमा करना अनिवार्य है। जानकारी हो कि फीस जमा करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त है।
BHU PG Admission 2023: पीजी में दाखिला के लिए करना होगा इंतजार
वहीं, दूसरी ख़बर ये है कि यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोग्राम में दाखिला के लिए अभ्यर्थियों को कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा। इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीजी नामांकन एलॉटमेंट लिस्ट 15 अगस्त के बाद रिलीज की जाएगी। BHU Admission संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें। मालूम हो कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 5 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जानी थी। लेकिन एडमिशन पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों के आने की वजह से इसमें विलंब हुई और इसे 7 अगस्त को प्रकाशित की गई। छात्रों को पहली सूची के लिए अपना भुगतान पूरा करने के लिए 8 अगस्त तक का समय यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया गया था।
ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड सेकेंड मेरिट लिस्ट
- मेरिट लिस्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले वेबसाइट bhuonline.in पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध बीएचयू यूजी 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- नये पेज खुलने के बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- तमाम डिटेल दर्ज करने के बाद स्कीन पर बीएचयू यूजी सेकेंड मेरिट लिस्ट सामने होगी।
- चाहे तो एलॉटमेंट लिस्ट को डाउनलोड करने के बाद एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।