UPSC CDS 1: यूपीएससी की सीडीएस 1 परीक्षा के विभिन्न चरणों में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अंतिम नतीजों की घोषणा की गई है। इस परीक्षा के नतीजों में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची योग्यता कर्म के अनुसार जारी की गई है। अब इस सूची के अनुसार पुरुष उम्मीदवारों की लिस्ट में शुभम महाजन ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं महिला उम्मीदवारों में ध्युति गुप्ता का पहला स्थान है। आयोग द्वारा सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट 2022 की घोषणा 12 जनवरी 2023 को की गई। जिसमें महिला और पुरुष उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर जारी हुए।
वेबसाइट पर देखे अपने नतीजे
इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और नाम देख सकते हैं। इसके लिए डायरेक्ट लिंक भी वेबसाइट पर जारी किया गया है। बता दें कि, वरीयता क्रम के अनुसार पुरुषों और महिलाओं की सूची में पहले 10 स्थानों पर उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं जिसमें पहला नाम शुभम महाजन, दूसरा नाम नीलाम वत्स्य, अमित प्रकाश, लक्ष्य, अंकुर शर्मा, आयुष सेजवार, आर्यन विनायक अवस्थी, क्षितिज शर्मा, अंकित बिहारी, तुशारिंदर सिंह का नाम शामिल है। इसके बाद महिला उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है। महिला उम्मीदवारों की लिस्ट में पहला नाम ध्युति गुप्ता का है। उसके बाद मन्नत सराव, नीतम कुमारी, ऋतु खर्ब, सोनिका, नैन्नैसी थपलियाल, नताशा, वर्षा मौर्य, कृतिका चुगचू, महक भाट का नाम शामिल है।
यूपीएससी की सीडीएस 1 परीक्षा में महिला उमीदवारों के नाम
क्रमांक – अनुक्रमांक- उम्मीदवार के नाम
1 – 3404439 – ध्युति गुप्ता
2 – 3514121 – मन्नत सराव
3 – 0827723 – नीतम कुमारी
4 – 0826284 – ऋतु खर्ब
5 – 7003997 – सोनिका
6 – 1406829 – नैन्नैसी थपलियाल
7 – 0835660 – नताशा
8 – 6904652 – वर्षा मौर्या
9 – 3509909 – कृतिका चुगचु
10 – 0816707 – महक भाट
यूपीएससी की सीडीएस 1 परीक्षा में पुरुष उमीदवारों के नाम
क्रमांक- अनुक्रमांक – उम्मीदवार के नाम
1 – 3402356 -शुभम महाजन
2 – 1500270 – नीलाभ वत्स्य
3 – 0803648 – अमित प्रकाश
4 – 0832317 – लक्ष्य
5 – 3505269 – अंकुर शर्मा
6- – 5903790 – आयुष सेजवार
7 – 0502411 – आर्यन विनायक अवस्थी
8 – 1701045 – क्षितिज शर्मा
9 – 3700142 -अंकित बिहारी
10 – 6608863 – तुशारिंदर सिंह
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।