World’s Smallest School: आपने अकसर देश के या दुनिया के कई बड़े-बड़े स्कूलों के बारे में पढ़ा या सुना होगा लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे स्कूल के बारे में जानते हैं। यह तो आपने कई बार सुना होगा कि पढ़ाई पर हर किसी का अधिकार होता है लेकिन कई बार स्कूल में बच्चों की संख्या कम होने के कारण स्कूलों को बंद कर दिया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के सबसे छोटे स्कूल से रूबरू कराने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्कूल में मात्र एक छात्र पढ़ता है इसलिए इसे दुनिया का सबसे छोटा स्कूल कहा जाता है। आइए जानते हैं इस स्कूल के बारे में।
कहां है यह स्कूल?
बता दें कि दुनिया का यह सबसे छोटा स्कूल इटली के तुरिन इलाके में है। इस स्कूल का नाम Alpette है। इस स्कूल में केवल एक छात्रा पढ़ने आती है जिसका नाम सोफिया विवोला है। सोफिया विवोला को पढ़ाने के लिए इस स्कूल में एक टीचर हैं जिनका नाम इसाबेल है। Alpette स्कूल इटली के तुरिन में पहाड़ियों के बीच है।
अधिकारियों का क्या है कहना?
इस स्कूल में बच्चों की संख्या कम होने के बावजूद वहां के तुरिन के अधिकारियों का कहना है कि वे स्कूल को बंद नहीं करेंगे। कक्षा में भले ही एक चात्र हो लेकिन वे फिर भी इस स्कूल को चलाएंगे क्योंकि पढ़ाई हर एक के लिए जरूरी होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्कूल में छात्रा को इस तरह से पढ़ाया जाता है जैसे पूरी कक्षा छात्रों से भरी हुई हो। वहीं इस विद्यालय में पढ़ा रही अध्यापिका इसाबेल का कहना है कि इस स्कूल में सब कुछ आम स्कूलों की तरह ही है। बस दूसरे स्कूलों की तरह इस स्कूल में बच्चों का शोर सुनाई नहीं देता है और यह दूसरे स्कूलों के मुकाबले काफी ज्यादा शांत है।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।