Delhi University : हर छात्र का सपना होता है कि बारहवीं के बाद वह भी डीयू यानि दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज से अपनी रेगूलर पढ़ाई करे । दो साल पहले तक यदि किसी भी छात्र- छात्रा को डीयू में एडमिशन लेना होता था तो उसे बारहवीं में 96 से लेकर 99 के बीच प्रतिशत अंक लाने जरूरी होते थे। आमतौर पर डीयू में दाखिले के लिए मेरिट या कटऑफ लिस्ट जारी की जाती थी लेकिन पिछले साल से NTA द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट CUET प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर दिया गया था। जिसके तहत डीयू में दाखिले के लिए अभ्यर्थी को एक प्रवेश परीक्षा देनी जरूरी है। ना केवल डीयू बल्कि देश में अधिकतर केंद्रीय और प्राइवेट कॉलेज में इसी प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन दिया जाता है।
क्या है CUET
कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस टेस्ट यानी Common University Entrance Test है ,जिसे पिछले साल से राष्ट्रीय परीक्षा एंजेसी यानी.National Test Agency के द्वारा आयोजित.किया जाता है ।देश में लगभग 54 कॉलेजों ने यह प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जाएगा। इसमें डीयू सहित काफी सारे केंद्रीय और प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल है। यह परीक्षा मई या जून के महीने में आयोजित की जाती है। यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है। जो भी छात्र डीयू या किसी प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेना चाहता है उसे इस प्रवेश.परीक्षा में पास होना जरूरी होता है । उसके बाद ही छात्र.का 12वीं के अंक और प्रवेश परीक्षा के अंक को कंबाइंड करके लिस्ट तैयार की जाती है।
99 प्रतिशत आने के बाद भी श्रेया को नहीं मिलेगा एडमिशन
श्रेया ने इस बार बारहवीं में 99 फीसदी अंक हासिल किए है लेकिन इतने बढ़िया अंक लाने के बावजूद उसे इस बात का डर है कि उसे डीयू के मनपसंद कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं। सूत्रों के अनुसार श्रेया अभी किसी कोचिंग सेंटर से अपने सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।