दुनिया की सबसे पुरानी UNIVERSITY क्यों मानी जाती है खास? यहां जानें एडमिशन से लेकर योग्यता के बारे में सबकुछ

UNIVERSITY : राजस्थान राज्य  के कांग्रेस नेता आज कल पॉलिटिक्स की वजह से काफी सुर्खियों में है ऐसे में मीडिया उनकी हर छोटी और बड़ी बात पर ध्यान रखें हुए है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको उनकी एजुकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि उन्होंने पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी में की है। चलिए आपको बताते हैं यहां कैसे एडमिशन लें और क्या है यहां की फीस। पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है।

पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी

यह यूनिवर्सिटी अमेरिका की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है। इस यूनिवर्सिटी को बेंजामिन फ्रेंकलिन द्वारा स्थापित की गई थी। पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी ने 1765 में पहला देश का मेडिकल कॉलेज और 1874 में पहला टीचिंग हास्पिटल और 1881 में व्हार्टन स्कूल की स्थापना की थी। पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी द्वारा इस बात का दावा किया जाता है कि यह यूनिवर्सिटी पूरे USA में हायर ऐजुकेशन के लिए चौथे स्थान पर आती है। हाल ही में इस यूनिवर्सिटी ने फीनिक्स पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। यह यूनिवर्सिटी एक आइवी लीग रिसर्च यूनिवर्सिटी है।

यह भी पढ़ें :  IIMT University में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

यह कोर्स उपलब्थ कराता है

पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी के चार अपने खुद के स्कूल है जिसमें यह साइंस , मानवीयकरण, बिजनेस और नेचुरल इंजीनियरिंग में 100 से अधिक कोर्स उपलब्थ कराते है। इसके अलावा यह यूनिवर्सिटी दो डिग्री एक साथ करने का ऑप्शन भी देती है।

क्या है इस यूनिवर्सिटी की खासियत

पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी की कुछ खासियत है जो इसे और यूनिवर्सिटी से अलग करती है। ऐसा ही कुछ खासियत के बारे में नीचे जानने को मिलेगा ।

टॉप यूनिवर्सिटी

 यह यूनिवर्सिटी टाइम्स हायर ऐजुकेशन 2022 के तहत 13 वें स्थान पर आती है।

रिसर्च के लिए काफी ऑप्शन

पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी छात्रों को रिसर्च करने के लिए काफी सारे अवसर और सुविधाएं देते है। इस यूनिवर्सिटी में 180 से ज्यादा स्पेशलाइज्ड इंस्टीटयूट और रिसर्च सेंटर भी उपलब्ध है।

स्कॉलरशिप

पेंसलवानिया यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है। जो छात्र आर्थिक रूप से थोड़े कमजोर है यह यूनिवर्सिटी उन छात्रों को भी अपने यहां पढ़ने का मौका देती है।  

 क्या है योग्यता

जो भी छात्र इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते हैं ग्रेजुऐशन के लिए उन्हें 12वीं में 50 प्रतिशत से ऊपर अंक आने चाहिए ।

यदि छात्र मास्टर डिग्री के लिए आवेदन कर रहें है तो उनके पास चार वर्षीय डिग्री होना आवश्यक है।

यदि छात्र पी.एच डी की पढ़ाई करना चाहते है , तो उनके पास मास्टर की डिग्री होना आवश्यक है।

इसे भी पढ़ेंःदुनिया की नंबर वन- Harvard university की ये खास बातें, आपको सोचने पर कर देंगी मजबूर

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version