Hostel : पढ़ाई के कारण बच्चों को अकसर दूर जाना पड़ता है। जिसके कराण माता पिता अपने बच्चों को रहने के लिए हॉस्टल में डाल देते हैं। घर से दूर किसी अनजान जगह में रहना किसी के लिए भी बड़ी चुनौती है। ऐसे में कई बार बच्चे हॉस्टल में रहकर परेशान हो जाते हैं। क्योंकि हॉस्टल में लोग अलग-अलग जगहो से आते हैं और रहते हैं। ऐसे में एक दूसरे की बोली भाषा से लेकर रहन-सहन तक की कई सारी चीजों से उन्हें एडजस्ट करना पड़ता है। जो लोग भी हॉस्टल में रहे हैं वो इन बातों से अच्छे से वाकिफ होंगे। आपको हॉस्टल में किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप हॉस्टल में होने वाली खाने से लेकर रहने तक की परेशानी से आजाद हो जाएंगे।
सुरक्षा
जो लोग हॉस्टल में रहते हैं वो लोग इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं कि, हॉस्टल में किस तरह से सामान चोरी हो जाता है। ऐसे में अपनी और अपने सामान की सुरक्षा स्वयं ही उठाएं। हॉस्टल रहने के लिए सुरक्षित स्थान होता है। लेकिन एक साथ कई सारे वलोगरहते हैं तो सुरक्षा का समस्या जैसी कोई परेशानी सामने आ सकती है। इसलिए इसका खास ध्यान रखें।
खाने का ध्यान
हॉस्टल में बच्चों के सामने खाने की समस्या आती है। ऐसे में अपने कमरे में कुछ खाने पीने की चीजें जरूर रखें। ताकि आपको जब भी भूख लगे तो आप उसे खा सकें। खाने की चीजें रखने से आपको किसी भी तरह की परेशानी से दो चार नहीं होना पड़ेगा।
समय
हॉस्टल चुनते हुए इसकी टाइमिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही इसका भी ध्यान रखना चाहिए कि, कोई बहारी व्यक्ति तो ज्यादा नहीं आ रहा है। इसके साथ ही वॉर्डन का सुरक्षा और अन्य लोगों को लेकर क्या स्टैंड है । इसका भी खास ध्यान रखना चाहिए।
कैमरे
आज कल हर हॉस्टल में कैमरे लगे होते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि, कैमरा किस तरफ हैं और कहां-कहां लगे हुए हैं।
पढ़ाई का वातावरण
हॉस्टल चुनते हुए इस बात का ध्यान रखें कि, पढ़ाई का वातावरण क्या है, वहां पर शांति रहती है या नहीं रहती है। पढ़ाई का क्या टाइम टेबल है। इसका खास ध्यान रखते हुए ही हॉस्टल चुनें।