Guarantee-Warranty: भारत में शॉपिंग को लेकर एक अलग ही क्रेज होता है। लोगों जब भी बाजार में खरीदारी करने जाते हैं तो काफी उत्साहित होते हैं। वहीं, अब काफी लोग घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से शॉपिंग करना भी पसंद करते हैं। ऐसे में आपने अक्सर सुना होगा या फिर देखा होगा कि इस प्रोडक्ट पर इतनी गारंटी है या फिर इस आइटम पर इतनी वारंटी है।
गारंटी और वारंटी को हिंदी में क्या कहते हैं
आपको बता दें कि आजकल अधिकतर प्रोडक्ट पर वारंटी दी जाती है। हालांकि, इन्हें लेने से उस प्रोडक्ट की कीमत थोड़ी बढ़ जाती है। इसके अलावा काफी लोगों को वारंटी और गारंटी एक जैसे लगते हैं। उन्हें इनके बीच का अंतर मालूम नहीं है। वहीं, क्या आप जानते हैं कि गारंटी और वारंटी को हिंदी में क्या कहते हैं।
Guarantee को हिंदी में क्या कहते हैं
Guarantee को हिंदी में प्रत्याभूती कहा जाता है। प्रत्याभूती एक कॉमर्स का एक आम शब्द है। इस शब्द ही अपनी अलग ही कानूनी महत्ता है। इसका अर्थ होता है कि कंपनी द्वारा बनाया गया ये प्रोडक्ट खराब नहीं हो सकता है। इसके लिए कंपनी पूरे भरोसे के साथ ये घोषणा करती है कि प्रोडक्ट में कोई खराबी नहीं आ सकती है। वहीं, प्रोडक्ट खराब होने की स्थिति में कंपनी उस प्रोडक्ट को वापिस ले लेगी और एक नया प्रोडक्ट देगी। इसके अलावा इस शब्द का इस्तेमाल अदालत में जमानत के लिए किया जाता है। साथ ही बैंक की प्रक्रिया में भी इसका इस्तेमा किया जाता है।
Warranty को हिंदी में क्या कहते हैं
Warranty शब्द के बारे में जानकार आपको हैरानी होगी कि ये शब्द अंग्रेजी भाषा के लिए भी एक नया शब्द है। इस शब्द के लिए कानून और कॉमर्स में कोई हिंदी शब्द नहीं है। ऐसे में इस शब्द को हिंदी में भी वारंटी ही कहते हैं। बताया जाता है कि वारंटी को गारंटी शब्द की कानूनी बाध्यताओं से बचने के लिए बनाया गया है।
इस शब्द का मतलब होता है कि कंपनी उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी तरह से भरोसे के साथ नहीं कह सकती है कि वह प्रोडक्ट कभी खराब ही नहीं होगा। Warranty को लेकर कहा जाता है कि किसी प्रोडक्ट पर वारंटी बताती है कि उस प्रोडक्ट के खराब होने के बाद उसे ठीक करने का आश्वासन दिया जाता है। उस खराब प्रोडक्ट को जब तक ठीक किया जाएगा, जब तक वह सही से काम नहीं करता है। वारंटी की समय सीमा खत्म होने के बाद इसका लाभ नहीं लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: How to Handle Pressure: क्या अक्सर बिगड़ जाता है आपका काम, स्ट्रेस होने पर इन बातों का जरूर रखें ध्यान
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।