Scindia School: ग्वालियर के सिधिंया स्कूल से सलमान खान ने की पढ़ाई, जानें फीस से लेकर एडमिशन तक का प्रोसेस

Scindia School: देश में उत्कृष्ठ शिक्षा के लिए परेंट्स अपने बच्चों बोर्डिंग स्कूल में डालते हैं। देश के सबसे बेहतरीन प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूल में ग्वालियर के मध्य प्रदेश में स्थित है। इस ऑल ओवर ब्वॉएज स्कूल की लोकेशन ग्वालियर में है। यहां मिलने वाली बहुत सी अच्छी सुविधाएं और शिक्षा का उच्च स्तर इसे खास बनाता है।

स्कूल की 19वीं सदी में एचएच महाराज माधवराव सिंधिया के द्वारा सिधिंया स्कूल स्थापित किया गया था। यहां स्कूल के लड़कों के लिए है और यहां क्लास 8वीं से लकर 12वीं तक पढ़ाई की जा सकती है। स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिटेड है। ये लड़को के लिए टॉप रेजिडेंशियल स्कूलों में से एक हैं जहां से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी पढ़ाई की है।

यहां का फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है

यह भी पढे़ं: Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

इंस्टॉलमेंट में ऐसे करें फीस जमा

अभिभावकों रखना होगा इन बातों का ध्यान

बता दें कि अभिभावकों का इस बात का ध्यान रखना है कि फीस स्ट्रक्चर में कभी भी बदलाव हो सकता है। अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाह रहे हैं तो स्कूल जाकर विजट कर सकते हैं और फीस स्ट्रक्चर की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर बात अपने बच्चे को सिधिंया बोर्डिंग स्कूल में पढ़ना चाहते हैं तो आपको कुल 8 लाख रुपये देने होंगे। वहीं एडमिशन के करीब 5 लाख रुपये देना होगा। एडमिशन फीस में 3 लाख रुपये रिफंडबेल है। सेलेक्शन एंट्रेंस टेस्ट और गेम्स, स्पोर्ट्स में बच्चो का प्रदर्शन देखने के आधार पर होता है।

यह भी पढे़ं: Exam Time Management Tips : एग्जाम की तैयारी के समय इन बातों का रखें ध्यान, टाइम मैनेजमेंट के ये टिप्स आपके आएंगे बहुत काम

Exit mobile version