BSEB Compartment Exam 2023 के लिए क्या हैं अहम निर्देश, परीक्षा में शामिल होंगे 72000 से अधिक छात्र

BSEB Compartment Exam 2023

BSEB Compartment Exam 2023: मई का महीना चल रहा है। ऐसे में स्कूली छात्रों के लिए बिहार से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अगर आपने बिहार शिक्षा बोर्ड की परीक्षा दी थी और उसमें पास नहीं पाएं तो आपको बता दें कि 10 मई से बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू हो रही है। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 13 मई तक जारी रहेगी।

139 केंद्रों आयोजित होगी परीक्षा

इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 139 केंद्रों को तैयार किया गया है। इस परीक्षा 72 से अधिक छात्र बैठेंगे। इसमें 28 हजार से ज्यादा छात्र और 43 हजार से अधिक छात्राएं भाग लेंगी। वहीं, इस बार 4400 के आसपास छात्र विशेष परीक्षा में भाग लेंगे। इसका मतलब है कि ये सभी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, 68 हजार से अधिक छात्र मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

इसे भी पढ़ेंःToilet In Indian Railway:एक भारतीय की चिट्ठी ने बदल दी रेलयात्रा की तस्वीर,जानें क्या है ट्रेन में टॉयलेट लगाने की कहानी

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना अनिवार्य है। वहीं, समय पर नहीं पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं दिया जाएगा। आपको बता दें कि परीक्षा सुबह 9: 30 बजे शुरू होगी। ऐसे में छात्रों को 30 मिनट पहले मतलब 9 बजे तक परीक्षा देने के लिए पहुंचना है। उन्होंने आगे कि दूसरे दौर की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी। ऐसे में परीक्षा भवन में दोपहर 1:30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।

इन निर्देशों का पालन करें

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे स्मार्ट घड़ी और मैग्नेटिक वॉच को पहनना वर्जित है। छात्र सिर्फ सुई वाली घड़ी का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान कर सकते हैं।

कंट्रोल रूम से कर सकते हैं संपर्क

आपको बता दें कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए एक समिति द्वारा कंट्रोल कक्ष का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि ये नियंत्रक कक्ष 9 मई से लेकर 13 मई तक सुबह 6 बजे से लेकर रात को 10 बजे तक संचालित होगा। इस दौरान अगर परीक्षा संचालन में किसी भी तरह की कोई दिकक्त आती है तो 0612-2232227 अथवा 0612-2232257 पर सूचना देकर जानकारी हासिल की जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version