Viral News: दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं पहले नौकरी करने वाले और दूसरे अपना बिजनेस करने वाले। ऐसे में आप अगर नौकरी करने वालों में आते हैं तो आपको हफ्ते में एक या फिर दो छुट्टी ऑफिस से मिलती होगी। वहीं, बिजनेस करते हुए भी कई बार दुकान या फिर फैक्ट्री को बंद रखना पड़ता है। मगर क्या आप जानते हैं कि एक आदमी ऐसा भी हैं, जो लगातार 27 सालों से बिना किसी छुट्टी के काम कर रहा है। अगर आपको यकीन नहीं आ रहा है तो आपको बता दें कि ये सच है।
27 सालों से एक भी दिन की छुट्टी नहीं
दरअसल, अमेरिका के लास वेगास का एक 54 वर्षीय शख्स केविन फोर्ड बर्गर किंग के आउटलेट पर बीते 27 सालों से एक भी दिन की छुट्टी किए बिना काम कर रहा था। बर्गर किंग आउटलेट में 27 सालों की नौकरी में इस आदमी ने एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब काम नहीं किया। ऐसे में अब इस आदमी को रिटायरमेंट पर एक खास तोहफा मिला है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
मिला रिटायरमेंट का खास गिफ्ट
आपको बता दें कि 54 साल के केविन फोर्ड की सोशल मीडिया पर काफी वाह-वाही हो रही है। ऐसे में इस आदमी को अब एक बेहद ही अनोखे अंदाज में रिटायरमेंट का गिफ्ट मिला है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने केविन फोर्ड के काम के प्रति पूर्ण समर्पण को देखते हुए एक खास तोहफा दिया है।
3 करोड़ से अधिक का फंड
आपको बता दें कि केविन फोर्ड के लिए उनके ग्राहकों ने सामूहिक फंडिंग शुरू की है। ऐसा करके उनके लिए 3 करोड़ से अधिक रुपये जुटाए गए हैं। वहीं, खबरों की मानें तो केविन के लिए एक ‘गोफंड मी कैंपेन’ भी चलाया लोगों ने चंदे के तौर पर 3 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक जोड़ लिए हैं। इसके अलावा कंपनी के सभी कर्मचारियों ने उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट दिए। इसमें स्टारबक्स ड्रिंक्स, फिल्म का टिकट, स्नैक्स के पैकेट्स, लाइटर जैसे उपहार दिए गए।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।