VIP: वीआईपी और वीवीआईपी कौन होते हैंस भारत में किसको दिया जाता है ये दर्जा

VIP: वीआईपी यानी Very Important Person नाम तो बहुत बार सुना होगा। वीआईपी लोगों को बहुत सी सुविधाएं भारत में दी जाती हैं। उन्हें बाकी लोगों से अलग सुविधाएं मिलती हैं। आम लोगों की तरह वो सड़कों पर निकलते हैं तो बहुत से गार्डों के साथ निकलते हैं। वह हमेशा शुरक्षा के दायरे में रहते हैं। वह कहीं जाते हैं तो पहले उस इलाके की रिपोर्ट ली जाती है। यह वीआईपी आखिर होते कौन हैं? कैस मिलता है किसी को वीआईपी और वीवीआईपी का दर्जा।

वीआईपी और वीवीआईपी

समाज के ऐसे लोग जो समाजिक तौर पर ज्यादा प्रभाव रखते हैं। भारत सरकार में कछ अहम पदों पर हैं जिनकी शुरक्षा में चूक से भारत सरकार को और देश को नुकसान हो सकता है। उन लोगों की शुरक्षा भारत सरकार की जिम्मेदारी होती है। इनमें भी एक वीआईपी होता है तो एक वीवीआईपी होता है। वीआईपी का मतलब Very Important Person होता है। हिन्दी इसका मतलब होता है महत्वपूर्ण शख़्स।
इसके अलावा एक very very important person होता है। यह थोड़ा और ज्यादा महत्वपूर्ण शख़्स होता है। वीआईपी और वीवीआईपी की श्रेणी में कौन-कौन से पद आते हैं। एक नज़र देखते हैं।

भारत में जो लोग वीआईपी और वीवीआईपी के अन्तर्गत आते हैं
राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
राज्यपाल
राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभाओं के अध्यक्ष
सांसद
विधायक
विधान पार्षद
निगम पार्षद
आईएएस, आइपीएस,आईसीएस,आईआरएस अधिकारी
तालुम ग्राम पंचायत सदस्य
विभिन्न पार्टियों के नेता
मुख्य न्यायधीश
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायधीश
सेलिब्रिटी
मीडियाकर्मी और एडिटर्स

कैसे होती है इनकी सुरक्षा

वीवीआईपी सुरक्षा से जुडे निर्णय इंटेलिजेंस ब्यूरों (IB)के अधिकारियों, गृह सचिव और गृहमंत्री की सदस्यता वाली एक समिति करती है। राज्य सरकार अगर सिफारिश करे तो भी वीवीआईपी सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। किस आदमी को कितने सशस्त्र बल मिले हैं उस से उनकी वाआईपी दर्जे का पता चलता है। वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के शुरक्षाकर्मियों की संख्या 2 से 40 तक हो सकती है। वीवीआईपी कोई शख़्स से है तो उसे एसपीजी और एनएसजी सुरक्षा दी जाती है। इस सुरक्षा के तहत Z+ श्रेणी वाले वीआई भी आते हैं।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version