VACCINE PRINTER : टीका वितरण में वैक्सीन प्रिंटर किस तरह करेगा काम, बिना दर्द के होगा टीकाकरण

VACCINE PRINTER : कोरोना महामारी का दंश भारत सहित पूरी दुनिया ने झेला है। इस महामारी ने हमें कई मामलों में आईना दिखाने का भी काम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो महामारी के दौरान पता चला कि हम स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन में कितने पीछे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे पास क्या-क्या कमियां हैं। लेकिन इसके बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। इसी कड़ी में शोधकर्ताओं ने एक वैक्सीन प्रिंट का आविष्कार किया है।

एक बड़ी उपलब्धि की हासिल

 इस वैक्सीन प्रिंटर के होने से आने वाले समय में कभी भी वैक्सीन डोज को लेकर कोई कमी की शिकायत नहीं देखी जाएगी। इस मोबाइल वैक्सीन की सबसे खास बात यह होगी कि आवश्यकता पड़ने पर इससे सेंकड़ों डोज का इस्तेमाल एक ही दिन में किया जा सकता है। इसका मतलब यह प्रिंटर ऑन डिमांड वैक्सीन के उत्पादक  के सपने को पूरा कर सकता है। आने वाले समय में लोगों को वैक्सीन के लिए बड़ी –बड़ी लाइनों में लगने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

कैसी सुईयों का निर्माण होता है

वैक्सीन प्रिंटर की मदद से सेंकंडों सुईयों का निर्माण एक साथ होता है । यह सुईयां दिखने में काफी महीन होती है ।यह महीन सुईयों का एक पैच होता है । जिसे इंसान के शरीर पर चिपका दिया जाता है। और फिर बिना किसी इंजेक्शन के यह इंसान के शरीर के प्रवेश कर सकता है और ऐसा करने पर इंसान को बिल्कुल भी दर्द का महसूस नहीं होता ।  जब वैक्सीन प्रिंट हो जाती है तो उसके बाद उसे वैक्सीन प्रिंटर को सामान्य तापमान में ही कमरे में रखा जाता है।

काफी वैक्सीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा एक साथ

अधिकतर वैक्सीन को संभालकर रखना अपने आप में ही एक चुनौती पूर्ण काम है । काफी वैक्सीन को एक निश्चित तापमान के अंदर ही स्टोर करके ऱख सकते है या फिर किसी अलग ही उपकरणों की आवश्यकता हो सकती है। काफी वैक्सीन को एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस प्रिंटर के आने से सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना

 कहां पर होगा इस उपकरण का इस्तेमाल

इस वैक्सीन प्रिंटर का इस्तेमाल तो आने वाले समय में हर जगह इस्तेमाल में लाया जाएगा । लेकिन अगर किसी इलाके में कोई प्रकोप बड़ी तेजी से फैल रहा है , तो वहां इन वैक्सीन प्रिंटरों को पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- NPCIL Recruitment 2023: 12 मई से डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए करें आवेदन, एक क्लिक में देखें पूरी जानकारी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version