IIT-ISM धनबाद में 40 पदों पर निकाली गई वैकेंसी, ITI डिग्री धारक कर सकते हैं अप्लाई…यहां देखिए पूरी जानकारी

IIT-ISM: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में काम करने का सुनहरा अवसर है। आईआईटी-आईएसएम धनबाद में कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। ऐसे में इस पदों के लिए योग्य उम्मीदवार तय समय के भीतर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आईआईटी में सहायक सुरक्षा निरीक्षक, कनिष्ठ तकनीशियन (पुस्तकालय) और कनिष्ठ सहायक (आतिथ्य) के पद के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है। इस पद के लिए एलिजिबल और इससे जुड़े डिग्री धारक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं सरकारी नौकरी करना तो यह सुनहरा मौका अपने हाथों से न जाने दें।

यह है वैकेंसी से जुड़ी जानकारी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा यह बताया गया है कि आईआईटी-आईएसएम काफी समय से खाली पदों को भरने जा रहा है। ऐसे में 40 पदों के लिए अभी भर्ती निकाली गई है।इसमें असिस्टेंट सिक्‍योरिटी इंस्पेक्टर के तहत नौकरी करने वालों के लिए 2 पद है। इसके साथ ही जूनियर टेक्नीशियन लाइब्रेरियन के लिए 4 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वहीं असिस्टेंट हॉस्पिटैलिटी के 14 पद खाली हैं जिसके भरने की प्रकिया चल रही है। इसके साथ – साथ जूनियर टेक्नीशियन के लिए 20 पदों पर उम्मीदवारों को भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में अफसर बनना चाहते हैं तो जल्दी करें आवेदन, 14 मई तक है मौका

जानिए कौन कर सकता है आवेदन और क्या है प्रक्रिया

आईआईटी-आईएसएम के निकाली गई इस वैकेंसी के लिए बताया जा रहा है कि उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं या 12वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही ग्रेजुएशन डिग्री वालों को भी इसमें छूट प्रदान की जाएगी। वहीं आईआईटी किए हुए छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर उम्र सीमा की बात करें तो 18 से 35 साल तक की उम्र के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें सेलेक्शन के लिए उम्मीदवार को पहले रिटन एग्जाम देना होगा और उसके पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अगर आप यह सभी प्रक्रिया पूरा कर लेते हैं तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: BSEH Haryana Board Result Date: इस दिन जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version