Uttarakhand: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे उन्होंने अपनी व्यक्तिगत वजह बताई है। 1992 बैच के आईएएस डॉ. कुमार ने वर्ष 2020 में रिटायरमेंट से काफी पहले वीआरएस ले लिया था। दिसंबर, 2021 में उन्हें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। सात जून को उन्होंने मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे सरकार ने मंजूर कर दिया है। सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने उनका इस्तीफा मंजूर होने की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार सोमवार को आयोग के किसी वरिष्ठ सदस्य को अस्थायी तौर पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है।
यह भी पढ़ें:CTET 2023: अब ऑफलाइन होगा सीटेट, 20 अगस्त को होगी परीक्षा
सूत्रों के अनुसार, डॉ. राकेश कुमार ने अपने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत वजह बताई है। आयोग में उनका कार्यकाल वर्ष 2026 तक था। डॉ. राकेश कुमार पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। वे केंद्र में डेपुटेशन पर भी रहे और कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। भारत में वे यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के मुख्य सलाहकार भी रहे हैं।
आयोग में भी उजागर हुआ था भर्ती घपला
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भी भर्ती घपले से अछूता नहीं रहा। आयोग के एई, जेई और पटवारी भर्ती परीक्षाओं में पहले ही पेपर लीक हो गया था। इसमें आयोग के दो अनुभाग अधिकारी लिप्त पाए गए थे। जिनकी बाद में गिरफ्तारी हुई। सूत्रों ने बताय कि भर्ती घपलों के बाद आयोग के अध्यक्ष डा. कुमार अपने को असहज महसूस कर रहे थे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।