Khelo India University Games: उत्तर प्रदेश पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है। ये प्रतियोगिता गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। जहां इसके लिए तैयारी जोरों पर हैं। प्रशासन समय रहते सारी तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर से खिलाड़ी गोरखपुर के रामगढ़ताल पहुंचेंगे। जहां 27 से 31 मई तक रोइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं। अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
30 इवेंट, 576 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक, रोइंग प्रतियोगिता में 2000 मीटर व 500 मीटर के लिए पुरूष वर्ग में 8-8 और महिला वर्ग में 7-7 इवेंट होंगे। इन सभी 30 इवेंट में देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुल 576 खिलाड़ी प्रतिभाग अपना दमखम दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बुधवार को जीडीए सभागार में कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खिलाड़ियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए।
खिलाड़ियों को मिलेंगी फर्स्ट क्लास सुविधाएं
बता दें कि रोइंग प्रतियोगिता के लिए गोरखपुर पहुंच रहे सभी खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्हें शहर के बेहतरीन होटलों में ठहराया जाएगा। होटलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी, जो खिलाड़ियों की जांच करती रहेगी और कोई दिक्कत होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाएगा। वहीं, खिलाड़ियों के खान-पान का जिम्मा खाद्य एवं रसद विभाग को सौंपा गया है, जो इसकी निगरानी करेगा।
ये भी पढ़ें: BCECE Recruitment 2023: इस राज्य में डॉक्टरों के लिए निकली बंपर भर्तियां, 1500 पद खाली, ऐसे करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।