UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के होंगी ये नियुक्तियां

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने कई पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। जिस भी उम्मीदवार को इन पदों पर अप्लाई करना है वह इनकी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सारी जानकारी पढ़ सकते हैं। इस आवेदन पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 मई 2023 निश्चित की गई है।

किन पदों पर होगी भर्ती ?


यूपीएससी ने सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी के लिए 2 पद , अतिरिक्त सहायक निदेशक के लिए 3 पद , समावेशी शिक्षा के जिला पर्यवेक्षक के लिए 3 पद और वैज्ञानिक ‘बी’ के लिए 1 पद पर भर्ती निकाली है।

यह भी पढे़ं :UPSC CDS II 2022 : यूपीएससी ने सीडीएस 2 2022 के नतीजे किए घोषित, यहां चेक करें अपना परिणाम

क्या होगी फीस ?


यूपीएससी ने सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भुगतान फीस केवल 25 रुपए तय की है। जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए फीस माफ है।

यह भी पढे़ं : UP BOARD 2023 : 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार होगा खत्म, जल्द घोषित किए जाएंगे परिणाम

कैसे होगा उम्मीदवारो का चयन ?


वैसे तो इस परीक्षा के लिए कोई भी एग्जाम नहीं रखा गया है। केवल साक्षात्कार के आधार पर चयन सुनिश्चित किया जाएगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 100 में से 50 अंक लाने जरूरी हैं। जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए 5 अंकों की कटौती की गई है। यानी उन्हें केवल 45 अंकों की आवश्यकता है।

कैसे करें अप्लाई ?


अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी इच्छा अनुसार पद के लिए फॉर्म को फील करना है और सारे आवश्यक चीजों को अपलोड करना है। इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें  Karnataka 2nd PUC Result: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version