UPSC NDA NA II final result: यूपीएससी एनडीए का परिणाम हुआ जारी, 538 उम्मीदवारों का हुआ चयन

UPSC

UPSC

UPSC NDA NA II final result: संघ लोक सेवा आयोग Union Public Service Commission यानि की UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी 2022 के दूसरे चरण का परिणाम घोषित किया है। यह परीक्षा पिछले साल 4 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम सूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.UPSC.GOV.IN पर जाकर भी देख सकते है। इस परीक्षा में कुल 538 उम्मीदवारों का चयन हुआ हैं। इस परीक्षा का साक्षात्कार रक्षा मंत्रालय द्वारा हुआ हैं।

जरूरी दस्तावेज कब होंगे जमा

परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को चुना गया हैं, उन्हें अपने सभी जरुरी दस्तावेजों जैसे जन्म प्रणाम पत्र, अपनी शिक्षिक योगियता आदि दिए गए समय तक जमा करवाने हैं। सभी दस्तावेजों की सही तरीके से जांच होने के बाद ही आगे की प्रकिया की जाएगी.

वेबसाइट पर परिणाम 15 दिनों बाद दर्शाए जाएंगे

NDA चरण दूसरे के परिणाम अंतिम अंक घोषित होने के 15 दिनों बाद वेबसाइट पर जारी किए जांएगे। उम्मीदवारों के चयन के बाद उन्हें सारी ट्रेनिंग आदि कराई जाती हैं जिसके बाद उन्हें अलग –अलग पदों के लिए चुना जाता हैं।

NDA की परीक्षा योग्यता

किसी भी उम्मीदवार जिसे एऩडीए की परीक्षा में शामिल होना है। उस उम्मीदवार को 12वीं में विज्ञान विषय के साथ-साथ गणित में पास होना अनिवार्य हैं। यूपीएससी एनडीए की यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित करवाता है। जिसमें देश के हजारों बच्चे परीक्षा देते हैं।परीक्षा पास करने का बाद उम्मीदवार को प्री, मेन्स , पीईटी ,पीसटी , जीडी और इंटरव्यू आदि सभी प्रक्रिया शामिल होकर सभी को पास करना होता है।इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आवेदनकर्ता का चयन योग्यता अनुसार होता है।

ये भी पढ़ें: Chaudhary Charan Singh University में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, देखें परिणाम

Exit mobile version