UPSC Free Coaching: जामिया मिलिया इस्लामिया में रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह कोचिंग जामिया की तरफ से बिल्कुल मुफ्त है, जिस भी यूपीएससी उम्मीदवार को इस मौके का पूरा फायदा उठाना है वे जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बाकी की जानकारी के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जा सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन ?
जामिया द्वारा इस फ्री यूपीएससी कोचिंग में केवल वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनका ग्रेजुऐशन पूरा हो गया है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी और सभी वर्ग की महिलाएं भी इसमें अप्लाई कर सकती हैं|
कब से कर सकते हैं आवेदन ?
इस एडमिशन प्रक्रिया में अप्लाई करने की तारीख 20 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई हैं और अंतिम तारीख 25 मई 2023 तय की गई है। इसके अलावा यदि किसी अभ्यर्थी की फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो वह 27 मई 2023 से लेकर 29 मई 2023 के बीच में उन गलतियों को ठीक कर सकता हैं।
कब होगी परीक्षा ?
फार्म भरने की आखिरी तारीख 25 मई 2023 की वजह से प्रवेश परीक्षा 11 जून को आयोजित कराई गई है। इसके परिणाम 10 जुलाई 2023 को घोषित किए जाएंगे।
कैसे होगी चयन की प्रक्रिया ?
जामिया द्वारा इस फ्री कोचिंग में केवल अप्लाई करने से ही काम नहीं चलेगा। इस फ्री कोचिंग में एडमिशन पाने के लिए अभ्यार्थियों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जो अभ्यार्थी उस परीक्षा में पास होता है केवल उसे ही इस मुफ्त कोचिंग में पढ़ने का मौका मिलेगा।
यह भी पढे़ं : UP BOARD 2023 : 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार होगा खत्म, जल्द घोषित किए जाएंगे परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।