UPSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) की परीक्षा को पास करना सबसे कठिन माना जाता है। ये सच है कि इस परीक्षा को पास करना अभ्यर्थियों के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होता। हालांकि लगन और परिश्रम से सफलता हासिल की जाती है। ऐसा देखा गया है कि अधिकतर अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा को क्रैक करने के लिए कई अटेम्प्ट किए जाते हैं, लेकिन इनमें से कई ऐसे भी अभ्यर्थी होते हैं जो पहले प्रयास में ही यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करते हैं। आज इस लेख के जरिए आप तक अन्ना राजम मल्होत्रा की कहानी साझा करने जा रहे हैं, जिन्हें UPSC Exam पास करने वाली पहली भारतीय महिला के तौर पर जाना जाता है।
UPSC Exam: कौन हैं अन्ना राजम मल्होत्रा?
भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी अन्ना राजम मल्होत्रा की कहानी हर किसी को जानना चाहिए। इनकी कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। ऐसा आपने कम ही सुना होगा कि किसी अधिकारी को ज्वाइनिंग लेटर और निलंबन पत्र साथ मिला हो। इस लेख में आप उन सभी घटनाओं को पढ़ेंगे, जिनके बारे में आजतक रहस्य बना हुआ था। बहरहाल, कहानी की शुरुआत अन्ना राजम मल्होत्रा के शुरुआती दिनों से करते हैं। केरल के एर्नाकुलम जिले के एक छोटे से गांव में 17 जुलाई 1924 को Anna Rajam मल्होत्रा पैदा हुईं। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई कोझिकोड से की और इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई मद्रास विश्वविद्यालय से पूरी की। अन्ना राजम ने महज 27 साल की उम्र में ही 1951 में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा (Indian Civil Services Examination) पास की और देश की पहली महिला IAS अधिकारी बनीं। बता दें कि IAS अन्ना राजम मल्होत्रा को उनके काम के लिए 1989 में पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ज्वाइनिंग के साथ ही निलंबन तक की बात
मालूम हो कि 1951 में जब अन्ना राजम की ज्वाइनिंग एक IAS अधिकारी के तौर पर हुई तो उनको ज्वाइनिंग लेटर देते वक्त कहा गया कि विवाह हो जाने पर आपको निलंबित किया जा सकता है। एक तरह से उन्हें ज्वाइनिंग के साथ ही निलंबन का पत्र भी दे दिया गया था। हालांकि कुछ साल बाद जब नियम बदले तो उन्होंने अपने बैचमेट आरएन मल्होत्रा से विवाह कर लिया। अन्ना राजम ने देश के दो प्रधानमंत्रियों-राजीव गांधी और इंदिरा गांधी (Rajiv Gandhi and Indira Gandhi) के साथ काम किया। इतना ही नहीं, IAS Anna Rajam के नाम 7 मुख्यमंत्रियों के साथ भी काम करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।