UP TGT PGT Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ी जानकारी साझा की है। आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने पीजीटी और टीजीटी के लिए आवेदन किया था, अब उसका इंतजार खत्म हो गया है। उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का इंतजार काफी लंबा हो गया था। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने का इंतजार कर रहे थे तो आपको बता दें कि हम आपको इस खबर में एक अहम जानकारी देने वाले हैं, इसलिए आप इसे पूरा पढ़िए।
पीजीटी और टीजीटी का एग्जाम
यूपी पीजीटी और टीजीटी का एग्जाम कब आयोजित किया जाएगा, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है। यूपी में नया आयोग गठित हुआ है, ऐसे में बताया जा रहा है कि सबसे पहले यूपी पीजीटी और टीजीटी की परीक्षा ही आयोजित की जाएगी। ऐसे में अब सबको इन दो परीक्षाओं का इंतजार है।
यह भी पढ़े : NEET UG 2023 : कब तक अपलोड होंगे नीट के एडमिट कार्ड , यहां देखिए बड़ी अपडेट
4163 भर्तियों के लिए होगी परीक्षा
आपको बता दें कि बीते साल जुलाई महीने में इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका था। यूपी पीजीटी और टीजीटी की 4163 भर्तियों के लिए जून 2023 में परीक्षा आयोजित हो सकती है। बताया जा रहा है कि यूपी के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा का केंद्र होगा।
पीजीटी और टीजीटी का एग्जाम
यूपी पीजीटी और टीजीटी का एग्जाम होने के बाद उम्मीदवारों को एक और चयन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू भी पास करना होगा। इन दोनों ही परीक्षाओं की आधिकारिक तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। अभी तक इस बारे में सिर्फ संभावना जताई जा रही है। इस परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड और फिर इससे संबंधित नौकरी की लोकेशन उत्तर प्रदेश ही होगी।
ये है खास बात
यहां पर आपको बता दें कि यूपी पीजीटी और टीजीटी की लिखित परीक्षा के बाद एक राउंड इंटरव्यू और स्पेशल योग्यता को भी ध्यान में रखा जाएगा। विशेष पात्रता की कुल 5 फीसदी महत्ता रखी जाएगी। बाकी लिखित परीक्षा का 85 फीसदी और इंटरव्यू राउंड का 10 फीसदी गिना जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।