UP School Timing: देश के कई राज्यों में गर्मी का पारा धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी गर्मी ने बुरा हाल कर रखा है। ऐसे में अभी मई महीने में ही लोगों का घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है। तपिशॉभरी गर्मी और तेज धूप ने स्कूलों बच्चों को भी प्रभावित किया है। यही वजह है कि अब उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
लखनऊ में बदल गया स्कूल टाइमिंग
आपको बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही कई जिलों में स्कूल खुलने और बंद होने के समय में बदलाव हुआ है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल अब सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे। बताया गया है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक या फिर ज्यादा से ज्यादा दोपहर 2:00 बजे तक ही चला सकते हैं। इस संबंध में सीबीएसई और सीआईसीएसई ने आदेश जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
इन जिलों में भी हुआ स्कूल टाइमिंग में बदलाव
वहीं, अयोध्या जिले में भी स्कूल खुलने का समय बदल गया है। जिले के सभी जूनियर हाईस्कूल का समय अब सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया है। इसके अलावा वाराणसी में कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल की टाइमिंग सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक कर दी गई है। आगरा में कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समय कर दिया गया है। उधर, कानपुर और गोरखपुर में सुबह 7 बजे से 12 बजे तक का स्कूल टाइम कर दिया गया है।
40 डिग्री के पार जा सकता है पारा
इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले चार से पांच दिनों में गर्मी का कहर और बढऩे वाला है। ऐसे में आईएमडी ने कहा कि इस दौरान अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। यही वजह है कि स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।