UP News: GSVM मेडिकल कॉलेज में बढ़ी रैगिंग की घटना, मिल रही खुलेआम धमकी ‘मैच खेलों नहीं तो निपटा देंगे’

UP News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कहने को तो कानपुर में सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज है। यहां पर रैगिंग करना क्राइम है लेकिन लगातार घट रही रैगिंग की घटना से अब इस कॉलेज पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं । रैगिंग गतिविधियों को रोकने के लिए यहां पर एक स्पेशल एंटी रैगिंग सेल का गठन भी किया गया है। इसके बावजूद भी रैगिंग की शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का हालत तो यह है कि जूनियर स्टूडेंट अपनी मर्जी से सिर उठाकर भी नहीं चल सकते। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्र डर की वजह से गर्दन झुका कर चलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

बढ़ रहीं रैगिंग की घटना

रैगिंग करना वैसे तो अपराध माना जाता है लेकिन कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज इस पर रोक लगानें में नाकामयाब साबित हो रहा है। बीते सात दिसंबर को मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने का मामला सामने आया था , जिसके बाद से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। छात्र कॉलेज जानें के लिए तैयार नहीं हो रहें थे , छात्रों के डर को कम करने के लिए पुलिस ने FIR दर्ज की थी। वहीं एक सप्ताह के भीतर ही दूसरी बार रैगिंग का मामला सामने आया है, जिसकी वजह से पूरे कॉलेज में भय का माहौल है। रैगिंग का मामला बढ़ता देखकर कॉलेज स्टाफ ने रैगिंग कमेटी की आपात बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना

छात्र पर उठा सवाल

कॉलेज के प्रोफेसर ने रैगिंग कमेटी बैठक में कहा है कि “इसी तरह की शिकायत पिछले साल भी की गई थी, शिकायत का सारा मजमून एक जैसा दिख रहा है इसलिए हो सकता है कि कोई छात्र कॉलेज को बदनाम करने के लिए फर्जी शिकायत भी करा रहा हो। कमेटी ने जांच कमेटी बना दी है निर्देश दिए गए हैं”।

MBBS सेकेंड ईयर के छात्र की साजिश

कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना कोई पहली बार नहीं हो रहा है ,इसके पहले भी कॉलेज पर कई बार आरोप लग चुका है। इस पूरे मामले में MBBS सेकेंड ईयर के छात्र ने एंटी रैगिंग सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत करने वाले छात्र का कहना है कि थर्ड और फोर्थ ईयर के सीनियर्स आकर धमकाते हैं। वह कहते है कि मैच खेलों नहीं तो निपटा देंगे। हमारे एग्जाम चल रहे हैं ,इसके बावजूद रोजाना ग्राउंड में मैच खेलने के लिए बुलाया जाता है। ऐसे में कॉलेज के सभी छात्र परेशान है। कॉलेज की तरफ से फिलहाल अभी किसी के ऊपर FIR नहीं दर्ज करवाया गया है कहीं ने कहीं इस घटना से कॉलेज का प्रशासन अपना पल्ला झाड़ा नजर आ रहा है।

Also Read- Top 5 Nursery School: ये हैं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली के टॉप 5 नर्सरी स्कूल, यहां कराएं बच्चों का एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version