UP new syllabus: उत्तर प्रदेश में सिक्षा का स्तर बढ़ाते हुए नये सिलेबस की घोषणा की गई है। अब उत्तर प्रदेश के छात्र भी केवल 9 वीं से 12वीं की क्लासों में क्रिप्टो करंसी और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे विषय पढेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के अनुरूप पाठ्यक्रम को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यूपी में कुल 28 हजार स्कूल हैं। इन स्कूलों में विशेषज्ञों ने कक्षा 11 व 12 मे प्रोग्रामिंग और कोडिंग में पाइथन व जावा जैसे विषय शामिल किए हैं।
कक्षा 11 व 12 के लिए
नयी सिलेब्स में कक्षा 12 में कोर जावा, रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। इस पहले जबकि एचटीएमएल और सीप्लस की पढ़ाई करायी जाती थी। इस समय जो इतनी चलन में नहीं रह गई है। इसके अलावा कक्षा 11 के सिलेब्स में कक्षा 11 में पाइथन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, डिजिटल क्रिप्टो करंसी, आंग्मेंटेड एवं वर्चुअल रियलिटी का परिचय, इंटरनेट ऑफ थिंक्स, थ्रीडी प्रिंटिंग और क्लाउड कम्प्यूटिंग को भी शामिल किया गया है। इस से पहले कंप्यूटर की पीढ़ी इतिहास उसका इतिहास जैसे विषय पढ़ाये जाते थे।
कक्षा 10 के लिए
उत्तर प्रदेश शिक्षा के नये सिलेबस में 11-12 क्लास का सिलेबस तो बदला ही है। उसके साथ-साथ कक्षा 10 का बी सिलेबस बदला है। अब नये सिलेबस में कक्षा दस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी और साइबर सुरक्षा के तहत हैकिंग, फिशिंग और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी जाएगी। ई-गवर्नेंस की भी पढ़ाई होगी। कक्षा नौ में हाईस्कूल के अधिकतर टॉपिक को शामिल कर दिया गया है। प्रोगामिंग तकनीक, कम्प्यूटर कम्युनिकेशन और नेटवर्क जो पहले 10वीं में पढ़ाया जाता था, अब नोंवीं के छात्र पढ़ेंगे। इस पर जानकारों का कहना है कि इस से छात्र आधुनिक समय की आवश्यकता के अनुसार तैयार होंगे।