UP Board ने जारी की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें , जानें कब होगा एग्जाम?

UP Board Exam

UP Board Exam

UP Board Compartment Exam 2023:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12 वीं कंपार्टमेंट और इंप्रुवमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से या फिर अपने स्कूल से एडमिट कार्ड ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Gujarat में Medical PG कोर्स में Admission के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,काउंसलिंग के लिए यहां से करें पंजीकरण

दो पाली में होगी परीक्षा

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कंपार्टमेंट की परीक्षा 15 जुलाई 2023 को आयोजित की गई हैं। ये परीक्षाएं 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट और इंप्रुवमेंट के लिए होनी है। दो पाली में होगी परीक्षा। पहली पाली में 10वीं की परीक्षा होगी पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक होगी। दूसरी पाली में 12वीं बोर्ड की परीक्षा होगी। इसका समय दोपहर 2 बजे से लेकर 5:15 बजे तक है।परीक्षा का आयोजन राज्य के 75 जिलों के जनपद मुख्यालय में बने केंद्रों मे होगा।परीक्षा और परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक साइट upmsp.edu.in देखें।

40 हजार से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड की 10वीं की कंपार्टमेंट, इंप्रुवमेंट की परीक्षा के लिए 18400 छात्रों ने पंजीकरण किया है। वहीं 12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रुवमेंट के लिए 26296 छात्रों ने रजिस्टर किया है। 10वीं और 12वीं में कुल 44669 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।

इस साल 10वीं बोर्ड में 89.78 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास किया। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए।

यह भी पढ़ें:Asia Ranking University 2023 की लिस्ट हुई जारी ,JNU शीर्ष 200 से बाहर तो,इन विश्वविद्यालयों ने मारी बाजी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version