UP BOARD : उत्तर प्रदेश बोर्ड ने आज यानी 17 मई कक्षा 12वीं और 10वीं के लिए इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिस भी अभ्यर्थी की किसी भी विषय में कंपार्टमेंट आई है या कोई इम्प्रोवमेंट के लिए फिर से परीक्षा देना चाहता है वह जल्द से जाकर यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट से आवेदन कर सकते है। अप्लाई करने की आखइरी तारीख 7 जून ,2023 रात 12 बजे तय की गई है। तो उम्मीदवार को इसे पहले ही अपना आवेदन करना होगा। आखिरी तारीख के बाद तीन दिन के अंदर अभ्यर्थी को अपना फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय में सबमिट करना होगा।
यह भी पढ़ें : HARYANA BOARD RESULT 2023 : कक्षा 12वीं का परिणाम हुआ जारी , छोरी ने तोड़ा रिकॉर्ड
कितने विषयों में कर सकते है अप्लाई
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि कक्षा 10वीं में जिस भी अभ्यर्थी के दो विषय में कंपार्टमेंट और एक विषय में इंप्रोवमेंट आई थी वह केवल एक ही विषय में आवेदन कर सकते है । वहीं दूसरी ओर कक्षा 12वीं में तीनों स्ट्रीम वैज्ञानिक , मानविकी और वाणिज्य वर्ग से अभ्यर्थी किसी एक विषय , व्यावसायिक वर्ग में से किसी एक विषय और कृषि भाग एक और दो में से किसी एक ही विषय में अप्लाई कर सकते हैं।
क्या है भुगतान
कक्षा 10वीं के लिए आवेदन की फीस 256.50 रूपये तय की गई है , वहीं दूसरी ओर कक्षा 12वीं के लिए 306 रूपये तय किए गए हैं।
स्क्रूटनी में आवेदन करने की आखिरी तारीख
यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी के तहत उन छात्रों को एक बार फिर से अपने नंबर बदलवाने का मौका दिया है , जो बोर्ड द्वारा दिए गए नंबरों से असंतुष्ट हैं। स्क्रूटनी में आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई यानी शुक्रवार तय की गई है। स्क्रूटना में प्रति प्रश्नपत्र चेक कराने का भुगतान 500 रूपये तय किया गया है।
ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।