UP BOARD 2023 : UP Board ने 2023 की परीक्षा में शामिल हुए 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को अपने नंबरों में बदलाव करने के लिए एक आखिरी मौका दे रही है। स्क्रूटनी में आवेदन करके फेल हुए छात्र अपने नंबरों में बदलाव करा सकते हैं और दोबारा से पास हो सकते हैं। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाकर छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई , 2023 हैं। ये आवेदन शुरू हो चुके हैं। स्क्रूटनी एक तरह की रि चेकिंग है। जिसके तहत वह अपने नंबरों को दोबारा से चेक करवा सकते हैं।
कब जारी किया था परिणाम
यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल , 2023 को 10वीं और 12 वीं के परिणाम जारी किये थे ।जिसमें कक्षा 10 वीं में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक लाकर प्राप्त किए है , वहीं दूसरी ओर 12 वीं में शुभ छपरा ने टॉप किया है शुभ ने 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं ।
यह भी पढे़ : MP BOARD RESULT 2023 का परिणाम इस दिन होगा जारी , यहां से करें डाउनलोड
कितने छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे?
इस साल यूपी बोर्ड में कुल 58 लाख छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से कक्षा 10 में 31,16, 487 अभ्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 89. 78 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए है , वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 वीं में 27,69, 258 अभ्यार्थी शामिल हुए थे जिनके पास होने की संख्या 75.52 फीसदी रही है।
क्या होगा स्क्रूटनी में?
जो भी छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम से संतुष्ट नहीं है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते है। जिसके बाद बोर्ड उस छात्र की आंसर शीट की अच्छे से जाँच करेगा । हर एक आंसर शीट को चैक कराने के लिए छात्र को 500 रूपये का भुगतान करना पडे़गा ।
कैसे करें आवेदन ?
जिस भी छात्र को स्क्रूटनी के लिए अप्लाई करना है, उन्हें यूपी बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाना है या सीधा यहाँ से भी इस results.upmsp.edu.in लिंक पर क्लिक कर सकते है। लिंक पर क्लिक के बाद छात्र को स्क्रूटनी के लिंक पर जाना है । लिंक पर जाने के बाद छात्र को सारी आवश्यक सूचना भरनी है। आखिरी में सब्मिट करना है। इस तरह छात्र का स्क्रूटनी भरने की प्रक्रिया पूरा होगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।