UP Board 2023-24: योगी सरकार ने अब यूपी बोर्ड के कक्षा 9-12 तक के रजिस्ट्रेशन के समय आधार नम्बर को अनिवार्य करने की मंजूरी दे दी है। परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने और एक ही छात्र /छात्रा द्वारा कई बार एग्जाम में बैठने पर रोक लगाई जा रही है। राज्य सरकार के ये कदम गुड़ गवर्नेंस के तौर पर देखे जा रहे हैं। पिछले साल बोर्ड ने बोर्ड ने कक्षा 9-12 तक रजिस्ट्रेशन में आधार नम्बर लगाना जरूरी किया था।
शासन स्तर से मिली मंजूरी
बता दे आधार नम्बर अनिवार्य करने के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आंनद ने उच्च शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में यह तय किया कि सबसे पहले इस साल 2023-24 सत्र में एडमिशन ले चुके कक्षा 10 तथा कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का आधार वैरिफिकेशन कराया जाएगा। ताकि जब अगले साल बोर्ड के परीक्षा फार्म भरे जाएं तब तक आधार को अनिवार्य करने में आसानी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन
स्कूलों को भेजे गए दिशा निर्देश
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस आशय के सभी दिशा निर्देशों को प्रदेशभर के स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भेज दिए गए हैं। इसके मुताबिक स्कूलों को कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में एडमिशन ले चुके छात्रों से कुछ जानकारी लेना आवश्यक है। जिसमे छात्र आधार नम्बर, उसके नाम की सही स्पेलिंग, जन्मतिथि, जेंडर, तथा अन्य विवरण प्रमुख हैं। इनका मिलान यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद विवरण से 20 मई 2023 तक अपडेट कर दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी छात्र छात्रा के आधार में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो समय रहते उसके अभिभावक को निराकरण के लिए सूचित करें। बोर्ड की वेबसाइट को 11 मई 2023 से शुरू कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।