UKPSC : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग यानि Uttarakhand Public Service Commission इस महीने कुल सात परीक्षाओं का परिणाम जारी करेगा । सोमवार को UKPSC के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक कराई गई थी जिसमें इस साल के वार्षिक कैंलेण्डर के अनुसार सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी होने की तारीख का ऐलान किया गया है। डॉ. राकेश कुमार का कहना है कि कुछ परीक्षाओं के परिणाम जून में भी जारी किए जा सकते हैं ।
किस दिन होंगे कौन से परिणाम जारी
कनिष्ठ परीक्षा 2022 का परिणाम
UKPSC के द्वारा जारी कैंलेण्डर में मई के पहले सप्ताह में कनिष्ठ परीक्षा 2022 का परिणाम जारी हो सकता है । वन आरक्षी 2022 की परीक्षा का परिणाम भी मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा ।
पीसीएस जे 2023 की प्रारंभिक परीक्षा
पुलिस भर्ती के परीक्षा का आखिरी चयन मई के तीसरे सप्ताह में रिलीज कर दिया जाएगा । इसके साथ ही राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी –लेखपाल , लोअर- पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा , पीसीएस जे 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी मई महीने के आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा।
इन परीक्षाओं का होगा आयोजन
कैलेंण्डर के मुताबिक सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 , सफाई निरीक्षक प्रारभिंक परीक्षा 2023 और कर एवं राजस्व निरीक्षक प्रंभिक परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई , 2023 को किया गया है । 7 मई को होने वाली सहायक लेखाकार परीक्षा 2023 का परिणाम भी जून क पहले सप्ताह में जारी करने की बात कहीं गई है । इसके अलावा बंदी रक्षक 2022 की शारीरीक दक्षता और शारीरीक मापदंड का रिजल्ट भी जून माह में घोषित कर दिया जाएगा । परिवहन विभाग के अंतर्गत संभागीय निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी मई महीने के आखिरी तक घोषित कर दिया जाएगा । बाकी की जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इनकी ऑफिशियल साइट पर जा सकते है ।
इसे भी पढ़ें:NAAC Grading: DAV बनारस बना दूसरी बार नैक A+ ग्रेड पाने वाला यूपी का पहला कॉलेज, इन सुविधाओं में रहा सबसे आगे
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।