UK Job: ब्रिटेन में भारतीय शिक्षकों की मांग, रिलोकेशन के लिए मिलेगा भुगतान  

UK Job opportunity for Indian teachers

UK Job: भारतीय शिक्षकों के लिए विदेश में नौकरी के अवसर बढ़ रहे है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में भारत व अन्य देशों से विज्ञान, गणित और भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरनेशनल रिलोकेशन पेमेंट स्कीम शुरू की गई है। इसके तहत विदेशी शिक्षकों को ब्रिटेन में रिलोकेशन के लिए 10 हजार पौंड का भुगतान किया जाएगा। इस साल 300-400 विदेशी शिक्षकों को ब्रिटेन में पढ़ाने के लिए इस स्कीम का लाभ मिल सकता है।

क्या है इंटरनेशनल रिलोकेशन पेमेंट प्रोग्राम?

भारत सहित कई देशों से गणित, विज्ञान और भाषा के शिक्षकों को ब्रिटेन बुलाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इंटरनेशनल रिलोकेशन पेमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके तहत ब्रिटेन में जॉब ऑफर हासिल करने वाले विदेशी शिक्षकों के वीजा, इमिग्रेशन, हेल्थ सरचार्ज तथा रिलोकेशन से जुड़े अन्य खर्च वहन किए जाएंगे।

ब्रिटेन में योग्य शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए भारत, सिंगापुर, घाना, जमैका, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे से गणित, विज्ञान और भाषा के शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है। आगामी अकादमिक वर्ष में 300-400 अध्यापकों को ब्रिटेन के आईआरपी प्रोग्राम का लाभ मिल सकता है। योजना कामयाब रही तो इसका लाभ गणित, विज्ञान और भाषा के अलावा बाकी विषयों अध्यापकों को भी मिलेगा।  

आवश्यक योग्यता

ब्रिटेन में स्कूली शिक्षक की नौकरी पाने के लिए यूनिवर्सिटी डिग्री, मान्यता प्राप्त टीचर ट्रेनिंग के अलावा कम से कम एक साल का अनुभव और अंडर ग्रेजुएट लेवल पर अंग्रेजी में दक्षता होनी चाहिए। खासतौर पर गणित और विज्ञान में भारतीय अध्यापकों की दुनिया भर में मांग है। अगर आप साइंस या मैथ्स में ग्रेजुएट हैं और साथ में बीएड जैसी योग्यता आपके पास है तो देश ही नहीं दुनिया भर में नौकरी के अवसर आपके लिए खुल सकते हैं।

ये भी पढ़ेंःLucknow University में ग्रेजुएशन के बाद डायरेक्ट कर सकेंगे P.hd, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version