World Bicycle Day 2023: आज विश्व साइकिल दिवस है। पर्यावरण और सेहत के लिए फायदेमंद साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। इस बार विश्व साइकिल दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने चेयरमैन एम.जगदीश कुमार के एक रिसर्च पेपर का हवाला देते हुए सभी छात्रों और प्रोफेसरों को कैंपस में साइकिल से चलने की सलाह दी है।
यूजीसी के एक ट्विट के अनुसार, “प्रो. एम. जगदीश कुमार के अनुसार यह सुनी-सुनाई बात नहीं बल्कि वैज्ञानिक तथ्य है। इस विश्वास के साथ साइकिल की सवारी करें कि आप खुद को और अपनी पृथ्वी को बेहतर बना रहे हैं।”
साइकिल पर रिसर्च पेपर
यातायात के सस्ते, सुलभ और टिकाऊ साधन के तौर पर साइकिल के महत्व को फिर से पहचाना जा रहा है। इसके बावजूद छोटी-छोटी दूरी के लिए मोटर वाहनों का खूब उपयोग होता है। जबकि पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से साइकिल चलाना काफी फायदेमंद है। यूनिवर्सिटी कैंपस में हरेक छात्र और प्रोफेसर को साइकिल से क्यों चलाना चाहिए? इस विषय पर यूजीसी चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार बकायदा एक रिसर्च पेपर लिख चुके हैं। यह रिसर्च पेपर साल 2014 में आईईटीई टेक्निकल रिव्यू नाम के रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुआ था। इसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस में साइकिल से चलने के फायदों और पर्यावरण व इकनॉमी पर इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया था।
प्रो. एम. जगदीश कुमार के रिसर्च पेपर के अनुसार, न्यूजीलैंड में हुए एक अध्ययन में पता चला कि मोटर वाहनों से तय होने वाली दूरी का अगर 5 फीसदी भी साइकिल से तय किया जाने लगे तो इससे सालाना 2.2 करोड़ लीटर ईंधन की बचत होगी और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी। स्वीडन में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, जो बच्चे साइकिल से स्कूल जाते हैं उनकी कार्डियो-सेस्पिरेटरी फ़िटनेस में अन्य साधनों से स्कूल जाने वाले बच्चों के मुकाबले सुधार देखा गया। साइकिल चलाने से मोटापे की रोकथाम में भी मदद मिलती है। साथ ही कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।
क्यों मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस?
साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला किया था। तब से दुनिया भर में 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर साइकिल के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न तरह के आयोजन होते हैं और लोगों को साइकिल के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।